Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 | Bihar Udyami Yojana Online 2023, 10 लाख लोन, 50% सब्सिडी

Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24

बिहार राज्य के नवयुवकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023-24 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को उनका खुद का रोजगार शुरू करने के लिए ₹1000000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं आपको इस योजना के अंतर्गत आवश्यक प्रशिक्षण भी अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए प्रदान किए जाने का प्रावधान सरकार की तरफ से सुनिश्चित किया गया है।

Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24
Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24

अगर आप अपने लिए कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हो, तो आपको बिहार राज्य सरकार के तरफ से चलाई जाने वाले Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 का लाभ जरूर उठाना चाहिए। आज मैं आप सभी लोगों को अपने इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से योजना में आवेदन करने की प्रोसेस के साथ-साथ योजना से जुड़ी कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी बताने वाला हूं इसीलिए आप लेख में दी गई जानकारी को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ें।

Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 क्या है?

बिहार राज्य सरकार के तरफ से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से बिहार राज्य के रहने वाले ऐसे युवाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी जो गरीब, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आते हैं। योजना के चयनित लाभार्थियों को बिहार राज्य सरकार की तरफ से ₹25000 की सहायता राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा 10 लाख के लोन राशि में आपको ₹500000 अनुदान राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा और बाकी के ₹500000 आपको ब्याज मुक्त ऋण के रूप में प्रदान किया जाएगा। मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि योजना के अंतर्गत योजना के वर्ग ए में 59 प्रक्षेत्र शामिल है, जिसमें 4000 उद्यमियों का चयन किया जाएगा।

वर्ग B में धर्म, वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण एवं अन्य प्राथमिकता प्रक्षेत्र के लिए 3500 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा वर्ग C के बियाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में चर्म एवं वस्त्र उद्योग लगाने वाले 500 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का सही तरीके से संचालन करने के लिए वर्ग A एवं वर्ग बी लाभार्थियों का चयन करने के लिए जिलेवार लक्ष्य को तय किया गया है।

Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 Overview

Name Of The PostMukhyamantri Udyami Yojana 2023-24
Type Of The PostYojana
Name Of The Department उद्योग विभाग, बिहार सरकार
Name Of The Yojana बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023-24
कौन आवेदन कर सकते है? बिहार के सभी बेरोजगार 12वीं युवा
लोन 10 लाख
सब्सिडी 50% (5 लाख)
Application Apply Mode Online
Application Online Start Date? 15 सितम्बर 2023
Application Online Last Date? 30 सितम्बर 2023
Official Website Click Here

Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए एक सुनिश्चित तिथि को चुना गया है और आपको उस स्थिति के अंतर्गत अपना आवेदन लाभ प्राप्त करने के लिए देना होगा। अगर आपने सुनिश्चित की गई तिथि के बाद अपना आवेदन दिया तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा इसीलिए आप नीचे दिए गए प्रमुख तिथियों को विशेष रूप से ध्यान में रखें।

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि 15 September 2023 से शुरू कर दी गई है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 30 September 2023 निर्धारित किया गया है।

Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 के लिए पात्रता मापदंड

अगर आप को इस योजना का लाभ उठाना है तो आप को सरकार की तरफ से निर्धारित किए गए पात्रता मापदंड के बारे में जानकारी होनी चाहिए और आप इसके लिए नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • योजना का लाभ प्राप्त करने वाला लाभार्थी बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी उम्मीदवार के पास उसका बैंक में करंट अकाउंट या सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है।
  • उद्यमी अपने निजी पैन पर प्रोपराइटरशिप फर्म कर सकता है।
  • योजना का लाभ उठाने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से लेकर के 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • कोई भी आवेदक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है उसकी शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (intermediate)पास होना चाहिए।
  • योजना का लाभ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों को ही प्रदान किए जाने का प्रावधान है।

Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 में आवेदन हेतु दस्तावेज

Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको कुछ प्रमुख दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी और इसकी जानकारी नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से आपको समझाई हुई है।

  • सबसे पहले तो आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आपके पास जाति प्रमाण पत्र (caste certificate) भी होना चाहिए।
  • आप का आय प्रमाण पत्र (income certificate) भी होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड एवं पैन कार्ड होना जरूरी है।
  • लोन की राशि प्राप्त करने के लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए और बैंक खाते की पासबुक होनी चाहिए।
  • आपने शिक्षा संबंधित जो भी पढ़ाई की हुई है, उसका सर्टिफिकेट लगेगा।
  • आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए और एक ही स्थाई Mobile Number और email होना चाहिए।

Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 में आवेदन कैसे करें

अगर आपको इस योजना का लाभ उठाना है, तो आपको Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 के आधिकारिक वेबसाइट पर इसका आवेदन करना होगा और चलिए हम आपको आप आवेदन करने की प्रोसेस के बारे में कंप्लीट जानकारी दे देते हैं। इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें एवं जरूरी स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1 – पोर्टल में नया पंजीकरण करें

  • सबसे पहले आप बिहार उद्यमी योजना 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इसके होम पेज को ओपन कर ले।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आ जाने के बाद आपको यहां पर पंजीकरण करने के लिए ऑप्शन या फिर एक लिंक दिखाई देगा और आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है, फिर आपके सामने एक नया इंटरफेस आ जाएगा।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट पर आपको Account बनाना होगा और आप इसके लिए अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) संख्या दर्ज करें और कोई भी अपने अनुसार एक पासवर्ड सेट करें।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा और आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी जा रही जानकारी को ध्यान से पढ़ना है और उसी आधार पर इसमें जानकारी भर देना है।
  • अब इतना करने के बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करने को कहा जाएगा और आप यहां पर सबमिट वाले बटन पर Click करके अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दीजिए।

स्टेप 2 – पोर्टल मे लॉगिन करे और ऑनलाइन आवेदन करें

  • अपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कंप्लीट कर लेने के बाद आप अपने यहां पर जो भी अपना Login बनाया है, आपको उनकी सहायता से आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन का प्रोसेस कर लेना है।
  • अब यहां पर आपको फाइनली योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा और आपको आवेदन फॉर्म को सबसे पहले तो ध्यान से पढ़ना है ताकि आप इसमें सही तरीके से जानकारी को भर सकें।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यान से पढ़ने के बाद आपको उसी आधार पर इसमें सही सही जानकारी को भरना है।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरने के बाद आप आपको इसमें मांगे जा रहे दस्तावेजों को अधिकारी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा जाएगा और आप स्केनर के सहायता से स्कैन करके एक एक दस्तावेज को अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दीजिए ।
  • अब आपको अपना दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा और यहां पर आपको सबमिट का Option मिलेगा और आप इस वाले बटन पर Click करके अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दीजिए।
  • अब अंत में आप अपने आवेदन किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर के अपने पास सुरक्षित रखे।
Online Apply Click Here
Login Click Here
Notification Click Here
Project List 2023-24 Click Here
User Manual Click Here
Official Website Click Here

निष्कर्ष : Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-24 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए जरूर उपयोगी और सहायक साबित हुई होगी। अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो आप इसे Social Media पर जरूर Share करें

Read more post: New Voter Card Online Apply 2023 | Voter Card Online 2023, सिर्फ 10 दिन में बनेगा वोटर कार्ड

कैटेगरी – (A) में सभी 59 प्रक्षेत्र निम्नवत हैं :-

  • 1. पशु आहार का उत्पादन
  • 2 मुर्गी दाना का उत्पादन
  • 3 मखाना प्रोसेसिंग,
  • 4. बेकरी उत्पाद (ब्रड, बिस्कुट, रस्क इत्यादि),
  • 5. आटा, बेसन उत्पादन ( पलवराइजर मशीन को छोड़कर),
  • 6. आटा, बेसन उत्पादन ( पलवराइजर मशीन के साथ),
  • 7. ऑयल मिल,
  • 8 मशाला उत्पादन,
  • 9. आईसक्रीम उत्पादन,
  • 10 जैम / जेली / सॉस उत्पादन
  • 11. पल्स मिल ( दाल उत्पादन ),
  • 12. पोहा, चूड़ा उत्पादन,
  • 13. बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग,
  • 14 मधु प्रसंस्करण,
  • 15 फल का जूस,
  • 16. कॉर्न फ्लैक्स उत्पादन,
  • 17. सत्तु का उत्पादन,
  • 18. कॉर्न पफ का उत्पादन,
  • 19. होटल / रेस्टुरेन्ट / ढ़ाबा,
  • 20. कुलर निर्माण,
  • 21. फ्लैक्स प्रिंटिंग,
  • 22. साईबर कैफे / आई0टी0 बिजनेस,
  • 23. ऑटो गैरेज,
  • 24. सिमेंट जाली, डोर, विण्डो इत्यादि,
  • 25. पेभर ब्लॉक एण्ड टाईल्स,
  • 26. फ्लाई एश ब्रिक्स,
  • 27. आर०सी०सी० स्पुन ह्यूम पाईप,
  • 28. स्पोर्ट शुज,
  • 29 पी०भी०सी० फुटवियर,
  • 30. मेडिकल जाँच घर,
  • 31. ड्राई क्लिनिंग,
  • 32. सेनेटरी नैपकिन उत्पादन,
  • 33. बुक / कॉपी / फाईल / फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग (एज स्क्वायर मशीन के साथ),
  • 34 बुक / कॉपी / फाईल / फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग (एज स्क्वायर मशीन को छोड़कर),
  • 35. प्लास्टिक की सामग्री यथा- बॉक्स, बोटल इत्यादि,
  • 36 डिटरजेंट पाउडर / केक का उत्पादन,
  • 37. लेदर गार्मेन्ट्स, जैकेट्स इत्यादि का उत्पादन
  • 38. लेदर शूज / सैंडल उत्पादन,
  • 39. बैग्स, बेल्ट्स पर्श, ग्लब्स, गाड़ी का सीट कवर जैसे लेदर एवं रेक्सीन का उत्पाद निर्माण,
  • 40. रेडिमेड गार्मेन्ट्स होजियरी ( Knitting ) (टी-सर्ट, लेगिंस, ट्रैक सूट, कैफी, टॉप्स, हार्फ पैंट इत्यादि),
  • 41. रेडिमेड गारमेन्ट्स Woven (शर्ट, फॉक, पजामा कुरता, कुरती, नाइटी इत्यादि),
  • 42. कृषि उपकरण निर्माण इकाई,
  • 43. गेट ग्रील निर्माण इकाई / वेलडिंग इकाई (सी0एन0सी0 को छोड़कर),
  • 44. हॉस्पीटल बेड / ट्रॉली निर्माण इकाई,
  • 45. हल्के वाणिज्यिक वाहन का बॉडी निर्माण इकाई,
  • 46. स्टील फर्नीचर, अलमीरा, बॉक्स, ट्रंक, रैंक निर्माण इकाई,
  • 47. रॉलिंग सटर निर्माण, 48. बांस का समान / बेंत का फर्निचर निर्माण इकाई,
  • 49 बढ़ईगिरी एवं लकड़ी के फर्निचर का निर्माण इकाई, मधुमक्खी का बक्सा निर्माण (सी0एन0सी0 राउटर के बिना),
  • 50 बढ़ईगिरी एवं लकड़ी के फर्निचर का वर्कशॉप ( सी0एन0सी0 राउटर के साथ),
  • 51. नेल, कांटी का उत्पादन,
  • 52. पेपर बैग का निर्माण
  • 53. पेपर कप एण्ड प्लेट का निर्माण,
  • 54 केले रेशा निर्माण,
  • 55. पावरलूम इकाई
  • 56. इलेक्ट्रीक वाहन विनिर्माण इकाई,
  • 57. डिजाइनर प्रोडक्ट (थ्री0डी0 प्रिंटर और के सी0ओ0टू0 लेजर कटिंग मशिन के साथ),
  • 58. डिजाईनर गेट ग्रिल निर्माण इकाई ( सी0एन0सी0 प्लाज्मा राउटर मशीन साथ),
  • 59. कृषि ड्रोन एज ए सर्विस

कैटेगरी – (B) में वस्त्र, चर्म खाद्य प्रसंस्करण एवं अन्य उच्च प्राथमिक क्षेत्र के सभी 26 प्रक्षेत्र निम्नवत हैं।

1, मखाना प्रोसेसिंग,

2. बेकरी उत्पाद (ब्रेड, बिस्कुट, रस्क इत्यादि),

3. आटा, बेसन उत्पादन ( पलवराइजर मशीन को छोड़कर),

4 आटा, बेसन उत्पादन (पलवराइजर मशीन के साथ),

5. ऑयल मिल,

6. मशाला उत्पादन,

7. आईसक्रीम उत्पादन,

8 जैम / जेली/ सॉस उत्पादन,

9. पल्स मिल ( दाल उत्पादन ),

10. पोहा, चूड़ा उत्पादन,

11 मधु प्रसंस्करण,

12. फल का जूस,

13. कॉर्न फ्लैक्स उत्पादन,

14. सत्तु का उत्पादन,

15 कॉर्न पफ का उत्पादन,

16. रेडिमेड गार्मेन्ट्स होजियरी ( Knitting ) (टी-सर्ट, लेगिंस, ट्रैक सूट, कैफी, टॉप्स, हार्फ पैंट इत्यादि),

17. रेडिमेड गारमेन्टस Woven (शर्ट, फॉक, पजामा कुरता, कुरती, नाइटी इत्यादि),

18 लेदर गार्मेन्ट्स, जैकेट्स इत्सादि का उत्पादन,

19. चमड़े का जुता / चप्पल उत्पादन,

20. चमड़े का बैग्स, बेल्ट्स पर्श, ग्लब्स, गाड़ी का सीट कवर इत्यादि का निर्माण,

21. इलेक्ट्रीक वाहन विनिर्माण इकाई,

22. डिजाइनर प्रोडक्ट (थ्री0डी0 प्रिंटर और सी०ओ०टू0 लेजर कटिंग मशिन के साथ),

23. डिजाईनर गेट ग्रिल निर्माण इकाई (सी0एन0सी0 प्लाज्मा प्लाज्मा राउटर मशीन के साथ),

24. बढ़ईगिरी एवं लकड़ी के फर्निचर का निर्माण इकाई (सी0एन0सी0) राउटर के साथ)

25. पावरलूम इकाई,

26. कृषि ड्रोन एज ए सर्विस

कैटेगरी-(C):-

बियाडा के औद्योगिक क्षेत्रों यथा- हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र / ई0पी0आई0पी0, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र, बिहटा (पटना) / सिकन्दरा, औद्योगिक क्षेत्र, कुमारबाग (बतिया ) औद्योगिक क्षेत्र / मारंगा (पूर्णिया) औद्योगिक क्षेत्र, वृहत औद्योगिक क्षेत्र, बरारी, भागलपुर एवं बेगुसराय औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत वस्त्र एवं चर्म के सभी 06 प्रक्षेत्र निम्नवत हैं।

  • 1.लेदर गार्मेन्ट्स, जैकेट्स इत्यादि का उत्पादन,
  • 2 लेदर शुज / सैंडल उत्पादन,
  • 3. बैग्स, बेल्ट्स पर्श, ग्लब्स, गाड़ी का सीट कवर जैसे लेदर एवं रेक्सीन का उत्पाद निर्माण,
  • 4. रेडिमेड गार्मेन्ट्स होजियरी ( Knitting ) ( टी-सर्ट, लेगिंस, ट्रैक सूट, कैफी, टॉप्स, हार्फ पैंट इत्यादि),
  • 5. रेडिमेड गारमेन्टस Woven (शर्ट, फ्रॉक, पजामा कुरता, कुरती, नाइटी इत्यादि )
  • 6. पावरलूम इकाई ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top